नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर आवश्यक सूचना
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में 2021-22 से स्नातक प्रथम वर्ष में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है । इस नीति में छात्र को ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए 4 वर्ष में 160 क्रेडिट अर्जित करने होंगे प्रथम वर्ष उपरांत छात्र को सर्टिफिकेट द्वितीय वर्ष उपरांत डिप्लोमा तृतीय वर्ष उपरांत डिग्री एवं चतुर्थ वर्ष की परीक्षा उपरांत छात्र को ऑनर्स की डिग्री प्राप्त होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र की परीक्षा 3 घंटे के स्थान पर 2 घंटे की होगी। शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु छात्र छात्रा को एक मुख्य, एक गौण, एक वैकल्पिक एक कौशल संबंधी पाठ्यक्रम एवं आधार पाठ्यक्रम विषय सहित फील्ड प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप का चयन करना होगा। बैठक में हुए निर्णय अनुसार वैकल्पिक विषय के अंतर्गत महाविद्यालय में उपलब्ध फैकल्टी एवं संसाधनों के आधार पर कला संकाय के 25 विषयों मैं से ८ विज्ञान संकाय के 20 में से पांच तथा वाणिज्य संकाय के पांच में से दो तथा अन्य विषय में एनसीसी एन एस एस एवं शारीरिक शिक्षा विषयों को महाविद्यालय में संचालित करने का निर्णय लिया गया। अत: छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विषयों में से अपने अपने संकायवार निम्नांकित विषयों में से चयन कर सकते है।
