महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2021 को महाविद्यालय वर्चुअल कक्ष में अंतर कक्षा महाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी I इन प्रतियोगिताओं में 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के नियमित एवं अनुशासित प्रतियोगी भाग ले सकेंगे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होंगे I प्रतियोगिता का समय पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक रहेगाI सभी इच्छुक छात्र एवं छात्राएं जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हो वह युवा उत्सव प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र डॉ. जे. आर. अहिरवार से संपर्क कर सकते हैं।