
Amar Saheed Chandra Sekher Azad Govt. P.G. College Niwari
7 अगस्त 1981 को शासनाधीन किये गए इस महाविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र के समाजसेवियों, जिनमे प्रमुखत: पं. स्व. श्री लालाराम बाजपेयी जी एवं स्व. श्री श्यामलाल साहू जी के प्रयासों से 16 जुलाई 1967 को की गयी थी. झाँसी- खजुराहो राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित यह महाविद्यालय आरम्भ से ही बुन्देलखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा को संरक्षित करते हुए निरंतर प्रगति की और अग्रसर है. छोटी-छोटी पहाड़ियों एवं वन क्षेत्र से आच्छादित लगभग 56 एकड़ भूमि में फैले हुए महाविद्यालय परिसर का मनोरम परिदृश्य शिक्षा हेटी आदर्श स्वरुप एवं उपयुक्त वातावरण निर्मित करता है. नगरीय कोलाहल से दूर यहाँ का शांत वातावरण अपने छात्रों को अध्ययन की आदर्श परिस्थितियां प्रदान करता है. शासनाधीन होने के पश्चात, संस्था के जुझारू एवं कर्मठ प्रच्र्यों के संरक्षण में इस इस महाविद्यालय की प्रगति और अधिक तीब्र हुई है. स्थानीय नागरिकों एवं शासन के सहयोग के परिणाम स्वरुप दिनंक 29.04.2013 से इस महाविद्यालय को स्नात्कोत्तर दर्जा प्राप्त हो गया है, जिससे आज यह महाविद्यालय इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बन चुका है।
Latest News / Updates
Infrastructure and Facilities
State of the art Lab facilities
College has state of the art facilities to train and educate it's students and let them grow in the field of Education.
Computer lab Facilities
Educating and training students is the primary concern for college. Computer Labs has been setup with internet connectivity to provide internet connection.
More than 10,000+ books
College has more than 10,000+ books to provide better education to its students.
Sustainable energy utilization
Solar energy has been used in the college facility to provide electricity in classrooms and in offices.
College wide Wi-fi campus
College wide Wireless Fidelity (Wi-Fi) has been provided for the students for all education purposes..
Lesser carbon footprint
College uses Solar power to provide electricity its main essential components for students and offices to decrease the carbon footprint.